Call Us: +91-145-2627396
Follow Us:

MT Loan

मध्यकालीन कृषि ऋण (हलधर योजना- केवल छोटे काश्तकारों के लिए)
 
उद्वेश्यः-

मध्यकालीन कृषि ऋण ;हलधर योजना. केवल छोटे काश्तकारों के लिएद्ध

उद्येश्य -
सुधार कार्यक्रम यथा समतलीकरण मेडए तारबंदी ;फेंसिंगद्ध दर्मी कम्पोस्ट ;पंचामृतद्ध इत्यादी। पाईप लाईनए फलदार एवं औषधिय पौधा एवं रतनजोत ;समाधानद्ध रोपणए उधान विकासए भू एवं जल संरक्षण एवं संवद्र्वनए पम्पसेटए सिंचाई के साधन विकसित करना यथा स्प्रिंक्लरए बूंद-बूंदए सिंचाई योजना कच्चाध्पक्का फार्म पाण्ड का निर्माणए नया कुआँ गहरीकरण ;केवल ग्रे व व्हाईट जॉन में) के अतिरिक्त दुग्ध व्यवसायए मतस्यए मूर्गी पालन इत्यादि। अधिकतम ऋण सीमा रू 3ण्00 लाख। प्रति बीधा 2 फसली चिरस्थायी सिंचित भूमि रू 30,000/- एवं असिंचित भूमि पर रू 20,000/- ऋणावधि 5 वर्ष। पुर्नभुगतान विधि अर्द्धवार्षिक । देय तिथि नवम्बर व मई। ब्याज दर 11.50 प्रतिशत वार्षिक (सहकारी समिति के माध्यम से) आवेदन पत्र समिति से प्राप्त कर समिति में ही जमा कराना होगा। आवेदन पत्र के साथ कृषि प्रयोजनार्थ वांछित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

डेयरी विकासः.
डेयरी उद्वमितां विकास योजना के तहत 10 पशुओं की दुग्ध इकाई स्थापना के लिये अधिकतम राशि रू 5ण्00 लाख। स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत। योजना में वर्मी कम्पोस्टए बछडाए बछिया पालन व डेयरी पार्लर सम्मिलित आवेदन पत्र सम्बन्धित शाखा से प्राप्त करए डेयरी परियोजना की रिपेर्ट संलग्न करनी होगी। स्वयं के पास हरा चारा बोए जाने के लिए प्र्याप्त कृषि भूमि होना आवश्यक है। कोल्टरेट सिक्युरिटी नियमानुसार ।
 

 

 

राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना एवं सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना माह मार्च 2018 तक की प्रगति